सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के नाम अमल चंद्र रॉय और उनके दो बेटे गौतम रॉय तथा पंकज रॉय है।
सूत्रों के अनुसार, 41वीं बटालियन के कदोमनी कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर खोरीबाड़ी के मयनागुड़ी गांव में अभियान चलाकर अमल चंद्र रॉय को पकड़ा। जब उसके दस्तावेजों की तलाशी ली तो भारतीय दस्तावेज में अमल बर्मन लिखा था। वहीं अमल के दो बेटों गौतम रॉय और पंकज रॉय को भी पकड़ लिया गया। एसएसबी ने उनके पास से कुछ अवैध दस्तावेज भी बरामद किए। पूछताछ में एसएसबी को पता चला है कि प्रीतम उर्फ पंकज अप्रैल 2024 में वीजा लेकर आया था, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी वापस नहीं लौटा। गौतम ने पिछले साल दिसंबर में दलाल बनकर मेखलीगंज सीमा से भारत में घुसपैठ किया था। बाद में एसएसबी ने अवैध घुसपैठ और वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रहने के आरोप में तीनों बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
जीएसटी स्लैब में बदलाव पर सांसद दामोदर अग्रवाल का बयान, भारतीय बाजार को मिलेगा बढ़ावा
जम्मू-कश्मीर को आयुर्वेद क्षेत्र में बड़ी सौगात, अखनूर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को मिलीं 35 पीजी सीटें
सीएम योगी ने गोरखपुर में दी करोड़ों की सौगात, गोरखा युद्ध स्मारक और संग्रहालय का शिलान्यास
राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप: मंत्री कुशवाह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इंदौर नगर निगम और आईएफसी के बीच 1700 करोड़ लोन राशि का एमओयू