Next Story
Newszop

जांजगीर-चांपा : अवैध शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

Send Push

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना मुलमुला पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों से अवैध शराब बिक्री करने वाले 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 39 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 39 सौ रुपये है।

गिरफ्तार आरोपियों में जग्गू गोड़ निवासी साबरिया डेरा खुटीघाट थाना मुलमुला के कब्जे से 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब , दीपक कुमार मेहरनिवासी पकरिया के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, वीरेंद्र लहरे निवासी नरियरा के कब्जे से 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब सह‍ित कुल ३९ लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपितों के विरुद्ध तीन अलग-अलग प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और डीएसपी प्रदीप कुमार शोरी के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध थाना मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now