क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार दोपहर बलोचिस्तान के बोलन क्षेत्र के माच के कुछ हिस्सों में हवाई हमले किए। आसपास के के निवासियों और सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट के अनुसार, बमबारी में गोनीपारा के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ उर्दू बाग और धादर के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया गया।
द बलोचिस्तान पोस्ट की खबर में यह जानकारी दी गई पर वह स्वतंत्र रूप से इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं कर सका। पाकिस्तान की सैन्य मीडिया शाखा आईएसपीआर या किसी भी बलोच सशस्त्र समूह ने कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया। पाकिस्तानी अधिकारी लंबे समय से इस दावे को खारिज करते रहे हैं कि बलोचिस्तान में लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जाता है।
विश्लेषकों का कहना है कि यदि लड़ाकू विमानों के उपयोग की पुष्टि हो जाती है तो इससे यह संकेत मिलेगा कि इस्लामाबाद अब संघर्ष को एक पारंपरिक युद्ध के रूप में देखता है, भले ही वह इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार न करे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां जिंदगी हो जाएगी तबाह`
अब सीपीआई भी हुई जेपीसी से बाहर... कांग्रेस पर दबाव बढ़ा, 130वें संविधान संशोधन बिल को लेकर नहीं थम रहा घमासान
शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त`
वैष्णो देवी हादसे में अब तक 36 की मौत, झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर!
सुकमा में नक्सलियों ने घर से खींचकर अस्थायी शिक्षक को मारा, छह महीने पहले की थी भाई की हत्या