Next Story
Newszop

ब्राह्मण के 21 संगठन एक साथ मनाएंगे भगवान परशुराम जन्मोत्सव

Send Push

जयपुर, 25 अप्रैल . ब्रह्म शक्ति विचार मंच, ब्राह्मणों के प्रमुख 21 संगठनों का साझा मंच की बैठक सभागार गौतम हॉस्पिटल सिविल लाइन में संपन्न हुई. इस बैठक में संगठनों के प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बैठक में सभी संगठनों के 20 पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 29 अप्रेल को रामनिवास बाग से कार रैली के साथ विशाल शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा.

108 कारों से निकाली जाएगी कार रैली शोभायात्रा

ब्रह्म शक्ति विचार मंच के तत्वावधान में 29 अप्रेल को 108 कार रैली शोभायात्रा का आयोजन रामनिवास बाग से किया जाएगा. इस वाहन शोभायात्रा को सांसद घनश्याम तिवाड़ी और सांसद मंजू शर्मा पूजा-अर्चना कर हरी झड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. इस वाहन शोभायात्रा की सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा करेंगे.

इन मार्गों से होकर गुजरेगी वाहन शोभायात्रा

वाहन शोभायात्रा रामनिवास बाग से रवाना होकर बड़ी चौपड़, आमेर,कूकस,चंदवाजी,मानपुर,माचेडी,रुण्डल होते हुए भगवान परशुराम तपोस्थली जमदग्नि ऋषि आश्रम पहुंचेगी.

तीन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी वाहन रैली शोभायात्रा

सोबर ग्रुप के महासचिव रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि वाहन रैली शोभायात्रा तीन विधानसभा से होकर गुजरेगी और भगवान परशुराम तपोस्थती जमदग्नि ऋषि आश्रम भगवान परशुराम मंदिर पहुंचेगी. जहां पर 22 अप्रेल से 108 कुंडीय भगवान परशुराम यज्ञ का आयोजन हो रहा है. 30 अप्रेल को भगवान परशुराम यज्ञ का समापन होगा. उन्होने बताया कि जमदग्नि ऋषि आश्रम में सोबर ग्रुप के सहयोग से भगवान परशुराम मंदिर का निर्माण कार्य चालू है. जहां पर अष्टधातु की भगवान परशुराम की 7’6 ऊंची मूर्ति जो मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान है और उसकी दो वर्ष पूर्व प्राण प्रतिष्ठा 108 कुंडीय 7 दिवसीय यज्ञ के साथ हुई थी. गौरतलब है कि ये विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है.

21 संगठनों के ये गणमान्य लोग हुए बैठक में उपस्थित

ब्राह्मणों के 21 संगठनों में से डॉ शिव गौतम, अनुराग शर्मा, देवी शंकर, रमेश चन्द शर्मा, नटवरलाल शर्मा, सुनील उदेईया, अनिल चतुर्वेदी सहित 20 पदाधिकारी उपस्थिति रहे.

—————

Loving Newspoint? Download the app now