फिरोजाबाद, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को ग्राम गढ़ी पुरानी में पारिवारिक विवाद में अपने भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त मान सिंह की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढ़ी पुरानी में 6 अगस्त 2025 को पारिवारिक क्लेश के चलते शराब पीकर दो भाईयों मान सिंह व चरन सिंह पुत्रगण मुंशी लाल के मध्य हुए विवाद में मान सिंह द्वारा अपने भाई चरन सिंह के सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में वरुण देव पुत्र मुंशी लाल ने थाने पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। वही चरन सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर इस मुकदमे को हत्या में तरमीम किया गया था। इस मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
वांछित अभियुक्त मान सिंह की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा काफी प्रयास किये गये किन्तु वांछित लगातार फरार चल रहा है। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा नामजद अभियुक्त मान सिंह पुत्र मुंशी लाल निवासी गढ़ी पुरानी थाना नारखी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
एसएसपी का कहना है कि हत्या में वाँछित अपराधी मान सिंह पुत्र मुंशी लाल निवासी गढ़ी पुरानी थाना नारखी के सम्बन्ध में कोई जानकारी मिलती है तो वह सोशल मीडिया सेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय के मोबाइल नंबर 7839859141 या थाना नारखी के मोबाइल नंबर 9454403369 पर सूचित करें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Panic Attack : पैनिक अटैक क्यों होता है और इसे तुरंत कैसे रोका जाए? जानें साइकेट्रिस्ट की राय
ग़ज़ा सिटी पर 'क़ब्ज़े' की इसराइली योजना पर इन पांच मुस्लिम देशों की चेतावनी
Jokes: स्कूल में एक दिन टीचर संजू से :-तुम बड़े होकर क्या बनोगे? संजू :- मेम मै बड़ा होकर CA बनूँगा, पढ़ें आगे..
रक्षा बंधन हमारे समस्त समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रतीक है: परितोष
कुलगाम में मुठभेड़ 9वें दिन भी जारी, रातभर हुई गोलीबारी में 4 सुरक्षाकर्मी घायल