शिमला, 25 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2024 बैच के दो अधिकारी और हिमाचल प्रशासनिक सेवा सहित संबंधित सेवाओं के 2025 बैच के 19 अधिकारी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनकल्याण को केंद्र में रखकर कार्य करें और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और संवेदनशीलता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सुशासन और जनसेवा ही प्रशासनिक सेवा की आत्मा है और हर अधिकारी को यही मूल मंत्र लेकर काम करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में अधिकारियों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में समर्पित भाव से कार्य करें।
पर्यटन और जलवायु को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन क्षेत्रों के विकास के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने किन्नौर जिले में भारत-चीन सीमा के समीप शिपकी-ला का दौरा किया और वहां सीमांत पर्यटन की शुरुआत की गई है। अब तक 2500 से अधिक पर्यटक इस नए पर्यटन स्थल का भ्रमण कर चुके हैं, जो राज्य सरकार की पर्यटन प्रोत्साहन नीति की सफलता का संकेत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन के विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका के नए अवसर मिलेंगे और राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
ind vs eng: राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल, करना होगा अब फिर से इंतजार
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
सीएम मोहन यादव ने लिया भस्म आरती में हिस्सा, कहा- रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनाओं को मिलेंगे 1500 रुपए
Video: औरत की तस्वीर को देख कर ही अश्लील हरकत करता नजर आया शख्स, पाकिस्तान के इस वायरल वीडियो से मचा हंगामा
उत्तरकाशी: पेड़ से टकराई कार, चार घायल