नाहन, 18 अप्रैल . सिरमौर जिले के हरिपुरधार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा नेशनल हेराल्ड घोटाले के विरोध में शुक्रवार काे जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.
विरोध प्रदर्शन के तहत हरिपुरधार बाजार में जुलूस निकाला गया और गांधी परिवार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से घोटाले में संलिप्त लोगों को जेल भेजने की मांग की गई.
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणबीर ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार के माध्यम से वर्षों से देश की जनता का पैसा लूटा जा रहा है और एक खास परिवार को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने टैक्स के पैसों का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन के नाम पर दिए हैं, जो केवल एक परिवार का हित साधने के लिए प्रयोग हो रहा है.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलबीर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में लगातार घोटालों के जरिए आम जनता के पैसे का दुरुपयोग कर पार्टी नेताओं और उनके करीबियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
दुल्हन को देख बेकाबू हुए दूल्हे ने की ऐसी हरकत, सड़क पर होता तो घसीट-घसीटकर पीटते लोग ⑅
भाजपा सांसद ने अनुराग कश्यप के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग, समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला
प्रेमी के साथ कार में बैठी थी पत्नी, पति ने देखा तो उसे बोनट पर टांग कई किमी दौड़ाया ⑅
हिरासत में आरोपी से क्रूरता पर पलवल के पूर्व थाना प्रभारी गिरफ्तार