दुमका, 29 अप्रैल . जिला हंसडीहा थाना क्षेत्र दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग कुरमाहाट रेलवे हॉल्ट के समीप मंगलवार सुबह एक तेल टैंकर ओर हाइवा में टक्कर होने से तेल टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गई. वही हादसे में टेंकर और हाइवा के चालक बाल बाल बच गए. टैंकर पलटने के बाद देखते ही देखते आस-पास के ग्रामीणों की ओर से टैंकर से गिर रहे तेल को डब्बे और बाल्टी में भर कर लूट लिया गया.
इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह बताया कि एनएल 01 -5529 हल्दिया बंगाल से तेल लेकर विराट नगर नेपाल जा रही थी .इसी बीच कुरमाहाट के समीप टैंकर और हाइवा ट्रक की टक्कर हो गई हादसे में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि टैंकर चालक शराब के नशे में था जिस वजह से हादसा हुआ. इधर जेसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली सूचना मिलने के बाद सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच टैंकर से ग्रामीणों द्वारा लूट रहे तेल को लूटने से बचाया और तेल लूटने वाले ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया. वही दुर्घटनाग्रस्त हाईवा और टैंकर को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
मात्र 3 दिन में खराटे बंद ! सर्दी, जुकाम, बाल झाड़ना भी होगा ठीक 〥
कंगाल हुआ पाकिस्तान : टीम इंडिया ने पाकिस्तान से आखिरी खुशी भी छीनी, 1000 करोड़ खर्च करने का भी नहीं हुआ फायदा 〥
UP Weather News: यूपी में लगातार दिन तक भारी बारिश शुरू और घने कोहरे का अलर्ट हुआ जारी, फिर से गिरेगा पारा 〥
The Bold and the Beautiful: Ridge के दिल में Brooke के लिए उलझनें
क्या लिपस्टिक मछली के तेल से बनती है? जानें यहाँ 〥