बसीरहाट, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके के चैतल-मालंचा पुल के गिरने को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दावा किया गया था कि बसीरहाट के मिनाखां ब्लॉक में विद्यासागर नदी पर बना यह पुल अचानक ढह गया है। वीडियो सामने आते ही लोग भ्रमित हो गए और परिजनों को फोन करके एक दूसरेे की जानकारी प्राप्त करने लगे कई स्थानीय निवासी वास्तविक स्थिति जानने के लिए मौके पर भी पहुंचने लगे।
दरअसल, यह आठ सेकंड का वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था। वीडियो में दिखाया गया कि पुल नदी में अचानक से भरभराते हुए गिर रहा है और लोग किनारे से यह दृश्य देख रहे हैं। वीडियो पर लिखा गया था कि अभी-अभी मालंचा ब्रिज गिरा जिसके चलते भ्रम और तेजी से फैल गया।
प्रशासनिक जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि पुल पूरी तरह से सुरक्षित और सामान्य स्थिति में है। यह घटना हाल में वायरल हुए एक अन्य फर्जी वीडियो की याद दिलाती है, जिसमें दावा किया गया था कि बारासात के कदम्बगाछी इलाके के एक मदरसे में रॉयल बंगाल टाइगर घुस आया है वह वीडियो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था।
स्थानीय लोगों ने इस तरह की फर्जी सूचनाओं को बेहद गंभीर और गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस प्रकार के वीडियो जनमानस में अनावश्यक डर और अफवाह फैलाते हैं, जिससे सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर तनाव उत्पन्न होता है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
दिल्ली के स्कूलों में फीस मनमानी पर लगेगा ब्रेक, जानें नए कानून में क्या-क्या
ग़ज़ा सिटी पर नियंत्रण की योजना पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव को इसराइल ने किया ख़ारिज
Health: क्या आप भी शाम के समय खाते हैं दही? तो इन समस्याओं को दे रहे हैं न्योता
Lord Krishna : महाभारत में द्रौपदी का चीर हरण कृष्ण ने कैसे की थी लाज की रक्षा
Rajasthan: मदन राठौड़ का गहलोत पर बड़ा निशाना, गांधी के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंक रहे