रतलाम, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंक, ATM की सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक शाखा एवं एटीएम की पर पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर सुरक्षा माप दंड की जांच की गई।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरे की जानकारी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जानकारी प्राप्त की गई, सुरक्षा गार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसके अलावा बैंक में अलार्म सिस्टम चालू हैं या नहीं इसकी जानकारी भी पुलिस ने ली। सुरक्षा गार्ड को क्राइम होने पर तत्काल नजदीकी थाने पर कॉल करने की समझाइश दी गई। प्रत्येक दिन बीट अधिकारी द्वारा बैंक या एटीएम की जांच के बाद रजिस्टर में एंट्री करते है। पुलिस अधिकारियों द्वारा रजिस्टर को भी चेक किया।
पुलिस अधिकारियों ने ग्राहकों व बैंक प्रबंधन से संवाद कर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीकों से अवगत कराया। डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप फ्रॉड आदि फ्रॉड के प्रचलित तरीके से जागरूक किया। ग्राहकों से अपील की कि अपना एटीएम किसी दूसरे के हाथ में न दें। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि बैंक संबंधी कोई भी जानकारी फोन पर पूछे जाने पर न दें और ओटीपी किसी के साथ सांझा न करें।
पुलिस ग्राहकों को यह भी समझाया कि फोन पर दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें।
पुलिस ने निरीक्षण के दौरान जिन बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है, वहां पर गार्ड रखने के लिए कहा। साथ ही एटीएम में भी सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड रखने के लिए बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अन्य कमियों को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / शरद जोशी
You may also like
पैसों के लिए पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार
एनसीबी का ऑपरेशन प्रहार : झारखंड से आया 3.61 करोड़ रुपए का पॉपी स्ट्रॉ से भरा ट्रक पकड़ा
रत्नाकर ग्रुप पर डीजीजीआई का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा
चार किलों गाजा सहित एक सप्लायर आया पुलिस गिरफ्त में
आयुष स्ट्रेस मैनेजमेंट ओपीडी शुरू करेगी सरकार : पंकज कुमार सिंह