जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू एवं कश्मीर अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ जेएंडके) ने भारतीय अंगदान माह 2025 के अंतर्गत अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान की शुरुआत करते हुए आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जम्मू में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बी एन कॉलेज ऑफ नर्सिंग चक भलवाल, स्टीफंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग मीरां साहिब, सरकारी नर्सिंग कॉलेज गंग्याल, आईपीएचएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोट भलवाल और राजीव गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग चक भलवाल के 20 छात्र-छात्राओं (प्रत्येक कॉलेज से 4 प्रतिभागी) ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से अंगदान का संदेश प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
जुलाई माह को हर वर्ष भारत में अंगदान माह के रूप में मनाया जाता है, जो मानव अंग एवं ऊतक अधिनियम, 1994 के क्रियान्वयन को समर्पित है। साथ ही, 3 अगस्त को भारत में अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो देश में पहली सफल हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी की स्मृति में आयोजित होता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजीव पुरी, संयुक्त निदेशक, एसओटीटीओ जेएंडके ने राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही अंगदान एवं प्रत्यारोपण योजनाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. संजोगिता सूदन, डिप्टी एमएस, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने छात्राओं को अंगदान के महत्व को समाज में फैलाने हेतु प्रेरित किया।
अंशु शर्मा (आईईसी/मीडिया कंसल्टेंट, एसओटीटीओ जेएंडके) और इरफान अहमद लोन (ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर, एसओटीटीओ जेएंडके) ने सभी से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अंगदान शपथ अभियान में भाग लेने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक