दुमका, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाईक सवार अपराधियों ने हथियार के के नोक पर फाईनेंस कर्मी से 99 हजार लूट लिये। लूट की घटना के जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुशियारी धोबई नदी के समीप हुई। जहां दिन दहाड़े एक बाइक पर सवार हथियार से लैश तीन अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से 98 हजार 8 सौ रूपये लूट कर फरार हो गये।
फाइनेंस कर्मी गोड्डा जिले के बेलबद्दा थाना क्षेत्र के मड़पा गांव निवासी रोहित कुमार है। वह एसकेएस भारत फाइनेंस कंपनी में काम करता है। उनकी फाइनेंस कंपनी महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर उन्हें ऋण देती है। इसका साप्ताहिक कलेक्शन किया जाता। घटना की जानकारी देते हुए रोहित कुमार ने बताया कि सोमवार को वह राशि कलेक्शन करने निकले थे। जहां सबसे पहले वे हजरण गांव पहुंचे। वहां से उन्होंने कुल 14900, रांगा गांव से 49000 और पचेता गांव से 34900 रूपये राशि कलेक्शन किया। कलेक्शन करने के बाद में अगला मीटिंग करने वे कुरमाहाट जा रहे थे। इसी दौरान कुशियारी धोबई पूल के समीप हथियार के बल पर तीन अपराधियों में से दो अपराधी बंदूक लहराते हुए रुकने का इशारा किया। जैसे ही उसने गाड़ी को रोका, अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी को डिक्की खोलने को कहा। जब फाइनेंसकर्मी बाइक के डिक्की खोलने से हिचकिचाया तो अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बाइक की डिक्की में गोली चलाकर डिक्की को तोड़ डाला और डिक्की में रखें 98,800 रुपये सहित टैब और डिवाइस लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना फाइनेंस कर्मी द्वारा स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलने पर तीन थाना की पुलिस पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस घटना की पुष्टि करते हुए दो युवकों को हिरास में लेकर पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर माता-पिता खुश, बोले – 'वह देश का बेटा, सभी के लिए गर्व का पल'
पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' का ट्रेलर आउट, हीर ने मचाया धमाल
कांवड़ यात्रा में क्यूआर कोड की व्यवस्था अच्छा कदम : भाजपा सांसद बृजलाल
शुभांशु शुक्ला के लौटने पर बहन ने कहा- 'आज हमारे पास शब्द नहीं हैं'
बीबीसी से बोले ट्रंप- पुतिन से निराश ज़रूर हूँ लेकिन रिश्ते ख़त्म नहीं हुए हैं