बीजापुर, 21 मई . छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पोलित ब्यूरो के शीर्ष सदस्य डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया है. कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान बलिदान हुआ.
नक्सल विराेधी अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं. नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. विजय शर्मा ने बताया कि पिछले कई घंटे से ऑपरेशन चल रहा था. मुठभेड़ में 26 बड़े नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस बल का एक जवान मुठभेड़ में बलिदान हुआ है जबकि एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है. गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन