– धरती आबा योजना से जनजातीय परिवारों का होगा समग्र विकास
भोपाल, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा के सभागार में आयोजित समारोह में धरती आबा अभियान के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अत्यंत पिछड़े जनजातीय परिवारों के कल्याण के लिए जनमन योजना शुरू की। प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में धरती आबा अभियान शुरू करके देश के 28 लाख अनुसूचित जनजाति हितग्राहियों को विकास की सभी योजनाओं का लाभ देने का अभियान शुरू किया है। इसके लिए 28 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जनजाति परिवारों के कल्याण के लिए इस अभियान को लागू किया गया है। अभियान के तहत रीवा और मऊगंज जिले में 15 जून से 15 जुलाई तक जन जागरूकता शिविर गांव-गांव लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों अब तक 2877 जनजाति हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया है। धरती आबा योजना से जनजाति परिवारों का समग्र विकास होगा। विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि धरती आबा अभियान के तहत जिले भर में जागरूकता का सघन अभियान चलाये। शासन की विभिन्न योजनाओं से जनजाति परिवारों को दिये जा रहे लाभों से अवगत करायें। योजनाओं की जानकारी मिलने पर ही जनजाति परिवार उनका लाभ ले सकेंगे। धरती आबा अभियान में 18 विभागों की 25 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हर पात्र जनजाति हितग्राही को इन योजनाओं का लाभ दें। इसमें पक्के आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खेती के विकास, सामाजिक कल्याण, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न लाभ शामिल हैं। कार्यक्रम में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने कहा कि धरती आबा योजना के तहत लगाये जा रहे शिविरों को अधिक प्रभारी बनायें। जनजाति परिवारों के लिए क्रियान्वित सतत मॉनीटरिंग करें। प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुसार हर पात्र जनजाति हितग्राही को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दें।
कार्यक्रम में विधायक दिव्यराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय को क्या मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आपˈ
अफ्रीका-न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, CSK और RCB के खिलाड़ियों को मिला मौका
उद्धव ठाकरे की शिवसेना और MNS में गठबंधन या नहीं? संजय राउत बोले- राज ठाकरे करें साफ
लालू यादव के पोते इराज को किन्नरों ने दिया आशीर्वाद, राबड़ी आवास में बजा खुशी का नगाड़ा
सिंगरौली में भैंस चढ़ गई 12 फीट ऊंची छत पर, हंसी से लोटपोट हुए लोग, क्रेन से कराना पड़ा रेस्क्यू