रायपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister विष्णुदेव साय से बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित Chief Minister निवास कार्यालय में Chhattisgarh विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने Chief Minister साय को आगामी एक नवम्बर को आयोजित होने वाले नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित करते हुए औपचारिक आमंत्रण पत्र भेंट किया.
Chief Minister साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का अवसर है कि Chhattisgarh राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता को नवीन विधानसभा भवन समर्पित किया जा रहा है.
Chief Minister साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से इस भव्य एवं सुसज्जित विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण होगा. उन्होंने कहा कि यह भवन Chhattisgarh की लोकतांत्रिक परंपराओं, विकास यात्रा और जनभावनाओं का प्रतीक बनेगा, जिसके हम सभी साक्षी बनेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like

अरावली के अवैध मैरिज लॉन में फिर सज रहा मंडप, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद क्या फिर बजेगी शहनाई ?

इन्सुलेटेड या नॉन-इन्सुलेटेड गीजर, कौन सा खरीदें? एक गलत चॉइस पड़ सकती है महंगी

कहलगांव विधानसभा, पवन यादव बिगाड़ेंगे खेल

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, थेवर गुरु पूजा महोत्सव आज

शेफाली वर्मा IN प्रतिका रावल OUT, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI





