 
 
  
 
  
 
प्रधानमंत्री ने भारत रत्न सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 150 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट का अनावरण किया
गांधीनगर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Gujarat में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ परिसर की पर्यटन आकर्षण परियोजनाओं और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित 1220 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की भेंट दी. उन्होंने इस अवसर पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि वडोदरा से एकता नगर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे डैम व्यू पॉइंट गए, जहां उन्होंने सबसे पहले भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर Indian रिजर्व बैंक द्वारा प्रचलन में लाए जाने वाले 150 रुपये के स्मारक सिक्के और विशेष डाक टिकट का अनावरण किया. इसके बाद, उन्होंने उपरोक्त विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उनके साथ मुख्य सचिव पंकज जोशी और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के चेयरमैन मुकेश पुरी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 367.25 करोड़ रुपए की लागत से Indian शाही राज्य संग्रहालय, 140.45 करोड़ रुपये की लागत से विजिटर्स सेंटर, 90.46 करोड़ रुपये के खर्च से वीर बालक उद्यान, 27.43 करोड़ रुपये के खर्च से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में ट्रैवलेटर का एक्सटेंशन, 23.60 करोड़ रुपये के खर्च से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 22.29 करोड़ रुपये के खर्च से 24 मीटर चौड़ी एकता नगर कॉलोनी रोड, 12.50 करोड़ रुपये के खर्च से जेटी डेवलपमेंट, 3.48 करोड़ रुपए के सेंट्रस इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के बैरेक्स, 12.50 करोड़ रुपये के खर्च से शूलपाणेश्वर मंदिर के पास जेटी विकास, 12.85 करोड़ रुपये के खर्च से वर्षा वन जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें एकता नगर में 56.33 करोड़ रुपये की लागत से स्टाफ क्वार्टर्स, 303 करोड़ रुपये की लागत से बिरसा मुंडा भवन, 54.65 करोड़ रुपये के खर्च से हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (फेज-1), 30 करोड़ रुपये की लागत से 25 ई-बसें, 20.72 करोड़ रुपये के खर्च से सतपुड़ा प्रोटेक्शन वॉल तथा रिवरफ्रंट, 18.68 करोड़ रुपये के खर्च से वामन वृक्ष वाटिका (बोनसाई गार्डन), 8.09 करोड़ रुपये के खर्च से वॉक-वे (फेज-2), 5.55 करोड़ रुपये का एप्रोच रोड, 5.52 करोड़ रुपए के खर्च से ई-बस चार्जिंग डिपो, 4.68 करोड़ रुपये के खर्च से स्मार्ट बस स्टॉप (फेज-2), 3.18 करोड़ रुपये के खर्च से सीसी रोड, 1.48 करोड़ रुपये के खर्च से डैम रेप्लिका एंड गार्डन, 1.09 करोड़ रुपये के खर्च से एसबीबी गार्डन शामिल हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत दृश्य-श्रव्य माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन-दर्शन पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति से हुई, जिसमें सरदार पटेल की बाल्यावस्था के साहस, स्कूल में किताबों की बढ़ी कीमत पर विरोध, पत्नी के निधन की खबर आने के बावजूद अदालत में बहस जारी रखना, अहमदाबाद और बारडोली के आंदोलन, तिलक-गांधी जी मिलन तथा जूनागढ़, हैदराबाद और कश्मीर सहित अन्य रियासतों के विलीनीकरण सहित दूसरी ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया गया. इसके साथ ही ‘ना देंगे धान, ना ही देंगे लगान’ जैसे जोशपूर्ण गीत के साथ नाटक का शानदार मंचन किया गया. नाटक के समापन पर प्रेक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इसका स्वागत किया.
इस कार्यक्रम में सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और सेना के जवानों सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
 - वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया की लगी लौटरी... ICC देगा रिकॉर्ड प्राइज मनी, हर टीम को मिलेंगे इतने करोड़
 - SIR के डर ने ली जान... पश्चिम बंगाल में अब एक और सुसाइड, सीएम ममता बोली- बीजेपी की डर और नफरत की राजनीति का नतीजा
 - Devuthani Ekadashi 2025 Date: जाने कब हैं देवउठनी एकादशी और कब होगा तुलसी विवाह, ये रही पूरी डिटेल
 - गाजियाबाद वालों के लिए गुड न्यूज! हिंडन नदी पर बनेंगे 3 पुल, दिल्ली समेत इन 4 जिलों में होगी बेहतर कनेक्टीविटी
 - भारत-अमेरिका के बीच 10 साल की डिफेंस डील पक्की, राजनाथ सिंह ने अमेरिकी युद्ध सचिव से की मुलाकात





