पटना, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धनतेरस के शुभ अवसर पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर लोग कहरीदारी करेंगे. लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने के लिए उत्साहित हैं.
धनतेरस पर लोग सोने, चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तनों और नए गैजेट्स समेत तांबे-पीतल के बर्तन और दीपक खरीदते हैं.
शहर के सर्राफा बाजार, मॉल और थोक दुकानों को दीपावली थीम से सजाया गया है. दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर भी दिए हैं.
आज शाम भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा होगी. इसी समय लोग धनतेरस पूजन के साथ दीपदान करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.
पुलिस-प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके.
लोगों में दिवाली को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है. घरों की सजावट, मिठाइयों की खरीदारी और उपहारों की पैकिंग ने माहौल को पूरी तरह त्योहारमय बना दिया है.
हालांकि Bihar में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी भी है. लेकिन इसके बीच ही लोग त्योहार को उत्साह से मना रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like
Aadhaar Card : अब घर बैठे सुलझाएं आधार कार्ड की हर समस्या, UIDAI ने शुरू की नई सुविधा
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से टिकट
डबल इंजन सरकार से दिल्ली में हो रहा उजाला : बांसुरी स्वराज –
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं छेद, डिजाइन` के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण
'कांतारा: चैप्टर 1' स्टार ऋषभ ने की पत्नी प्रगति की तारीफ, बोले, 'डबल रोल निभाया, दोनों फ्रंट्स पर मास्टर स्ट्रोक'