धर्मशाला, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर से 20.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की गई है. Police Station डमटाल के तहत माजरा नौशहरा चौक में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान संदीप कुमार उर्फ चीकू पुत्र स्व. अवतार सिंह निवासी गांव माजरा डाकखाना छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 20.09 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ़ Police Station डमटाल में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा. एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच में यह पाया गया है कि गिरफतार आरोपी कुख्यात नशा तस्कर है. जिस पर नशा तस्करी के चार अन्य मामले भी दर्ज हैं.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
IPL 2026: आईपीएल ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े केन विलियमसन, फ्रेंचाइजी ने बड़ी जिम्मेदारी दी
महिला विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम ने क्षेत्ररक्षण का कड़ा अभ्यास किया
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 साल पूरे होने पर इस साल कृषि मंत्रालय करेगा कई आयोजन
राजगढ़ः कफ सिरप कांड पर कांग्रेस ने किया मौन धरना प्रदर्शन