लखनऊ, 24 जून (Udaipur Kiran) । गुडंबा थाना इलाके में मंगलवार काे एक ठेकेदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि अर्जुनगंज एन्कलेव में किराये के मकान में रहने वाले ठेकेदार उमाशंकर सिंह का शव बेड पर पड़ा हुआ था। राेजाना की तरह युवती काम करने के लिए पहुंची ताे देखा कि कमरा बाहर से बंद था। युवती के पास माैजूद दूसरी चाबी से दरवाजा खाेलकर भीतर गयी और बेड पर उमाशंकर की खून से लतपत लाश देखकर उसकी चीख निकल गई। उसने मकान मालिक, पुलिस और आसपास के लाेगाें काे सूचित किया। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर घटनास्थल की फाेरेंसिक जांच कर साक्ष्य एकत्र किया।
मकान मालिक मुस्कीम से पता चला है कि ठेकेदार उमाशंकर सिंह सुलतानपुर के रहने वाले थे। चाैकीदार के कहने पर उन्हाेंने अपना कमरा किराये पर उमांशकर काे दिया था। उनकी गला रेतकर हत्या की गई है। कमरे की दाे चाबी थी। एक चाबी ठेकेदार ताे दूसरी नाैकरानी के पास रहती थी। शक के आधार युवती काे हिरासत लिया है। सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
खुशखबरी! पीएम किसान की अगली किस्त का इंतजार खत्म, जानें तारीख
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट से पहले Shami को मिली टीम में जगह
धनतेरस स्पेशल: दक्षिण भारत के धन्वंतरि मंदिर, जहां आरोग्य होने की कामना लेकर दूर-दूर से आते हैं भक्त
खेलों से आत्मनिर्भर और सशक्त होगा नया उत्तर प्रदेश : सीएम योगी
Jharkhand Police : मंसूर आलम आत्महत्या केस में दो SHO पर गिरी गाज, जानिए क्या है पूरा मामला