जैसलमेर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं। सीमा से सटे गांवों और क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी सतर्कता के बीच जैसलमेर जिले के पोछिना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान 30 वर्षीय लालचंद शेख के रूप में हुई है। वह इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 15 किलोमीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। जब उससे बॉर्डर क्षेत्र में आने का कारण पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहा था, जहां उसका भाई मजदूरी करता है।
बीएसएफ की टीम ने उसे हिरासत में लेकर म्याजलार पुलिस को सौंप दिया है। अब मामले की गहन जांच के लिए उसे संयुक्त जांच समिति के हवाले किया जाएगा। जैसलमेर में बीते कुछ महीनों में कई जासूसी और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर उसके इरादों और संपर्कों की तहकीकात कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
रूस ने यूक्रेन की मुख्य सरकारी इमारत पर पहली बार किया हमला
पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष वृंदावन के प्रेम मंदिर का बना रहा है पंडाल
ब्लॉकों पर आयोजित होगें सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती शिविरः रजनीश
सर्पदंश से दादी व पोती की मौत
उज्जैन : क्षिप्रा नदी में गिरी कार , थाना प्रभारी का शव मिला,दो अभी लापता