फिरोजाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को जिस छात्रा का शव खेत में रक्तरंजित मिला था। उसकी हत्या पिता ने ही कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार करके की थी। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार देर रात हत्यारोपी पिता को गिरफ़्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला जाट स्थित खेत में इसी गांव की रहने वाली किशोरी नेहा (17) का शव मिला था। उसकी गला काट हत्या की गई थी। नेहा कक्षा 12वीं की छात्रा थी। इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि किशोरी का मेलजोल पड़ोस के गांव के एक युवक से था। सोमवार देर रात वह युवक से मिलने खेत की ओर गई थी। इसी दौरान उसका पिता इन्द्रपाल उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंच गया। खेत में बेटी को प्रेमी के साथ देखकर वह गुस्से से आग बबूला हो गया और कुल्हाड़ी से बेटी की गर्दन पर प्रहार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एएसपी ने बताया कि हत्यारोपी पिता इन्द्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य एकत्रित कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
इसराइल ने ग़ज़ा सिटी को कब्ज़े में लेना शुरू किया, क्या है ये योजना और सेना इसे कैसे देगी अंजाम
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए के दांव में लगाˈ दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में
अय्यर की कप्तानी की तैयारी: 2027 विश्व कप में नेतृत्व का जिम्मा?
रैपिडो पर लगाया गया 10 लाख का जुर्माना, कंपनी अब ग्राहकों को देगी रिफंड, रैपिडो यूजर हैं तो जानें डिटेल्स
दिल्ली में त्रासद ट्रिपल मर्डर: परिवार के सदस्यों की हत्या के पीछे का रहस्य