मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिले के जागीरोड इलाके में आज तड़के हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज तड़के जागीरोड के सिलचांग इलाके में हुई एक भयावह सड़क हादसे में एक चिकित्सक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डॉ. कंटेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आसिक हुसैन के रुप में की गई है. जबकि, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए नगांव जिला सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह दुर्घटना सिलचांग में इलाके में आज तड़के तीन बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई. तेज रफ्तार कार क्रेटा (एएस-01ईडब्लू-6546) डिवाइडर से जा टकरायी. जिसके बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. Road Accident में मारे गए चिकित्सक कंटेश्वर बोरदोलोई मोरीगांव सिविल अस्पताल के चिकित्सक बताए गए हैं. पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like

IPRD 2025: 'सागर' से 'महासागर' तक... भारतीय नौसेना ने इंडो-पैसिफिक में नई समुद्री क्रांति का कैसे फूंका बिगुल? जानिए

'रंगबाज' का दमदार ट्रेलर, 1 मिनट 51 सेकेंड में बिहार की झकझोर देने वाली राजनीति, छा गए विनीत कुमार सिंह

Indian Cricket Team : उसे एक और मौका मिलना चाहिए था, करुण नायर को लेकर अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान

Video: दिवाली की छुट्टियों के बाद बिना होमवर्क किए स्कूल पहुंची बच्ची, मैडम ने पूछा तो दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

ind vs aus: जाने आप कहा देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही टी20 सीरीज के मैच




