पटना, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कुछ दिनाें से बिहार में लाेग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे है। बिहार में दिन-रात का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार को राज्य के 6 जिलों सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, भागलपुर और मुंगेर के लिए हल्की वर्षा और गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, वर्षा की संभावना बेहद कम बताई गई है, और अगले 10 दिनों तक गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर तक अच्छी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन 10 सितंबर के बाद मौसम का रुख बदल सकता है, इसके बाद कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। यह पूर्वानुमान बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और चक्रवाती परिसंचरण पर आधारित है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ दक्षिण बिहार पर केंद्रित है, लेकिन उत्तर बिहार में गतिविधियां कमजोर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
पेइचिंग में शुरू हुआ '2025 रूसी फिल्म महोत्सव'
एएनआरएफ भारत को अनुसंधान की महाशक्ति बनाने में मदद करेगा: सीईओ
2 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 2 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
60 की उम्र में 24 साल का दिल चाहते हो तो इस तरह पीपल के पत्तों का सेवन करें