– बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं गौ कथा कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
भोपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल शनिवार शाम रीवा में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार रीवा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं गौ कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौ सेवा से ही मानव जाति का कल्याण होगा। गायों की सेवा से मानव जाति पर आने वाला संकट टल सकता है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सड़कों में विचरण करने वाली तथा खेतों में जाने वाली गौ माताओं के लिए मन में संकल्प आया था कि बड़े गौवंश वन्य विहार बनाकर उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जाए। गौमाता की कृपा से इस संकल्प की पूर्ति हो रही है और बसामन मामा गौवंश वन्य विहार एवं हिनौती गौधाम में गौ माताओं के लिए सुरक्षित स्थान में पानी, छाया तथा खाने की व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि जब तक उनका जीवन है वह यहाँ सुख से रहें और हम सबको अपना आशीर्वाद दें।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को गौमाताएं अति प्रिय थीं। उनका बाल्यकाल गौमाताओं के बीच ही बीता। बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आठ हजार गौवंश की सेवा हो रही है। आज सबसे ज्यादा भगवान श्रीकृष्ण की उपस्थिति यहीं है। जन्माष्टमी के अवसर पर गौवंश वन्य विहार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं गौ कथा ने हृदय में असीम आनंद की अनुभूति जागृत कर दी। प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इसी प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए शोध संस्थान की स्थापना के भी प्रयास किए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी वस्तुतओं के उपयोग के संकल्प को पूरा किया जा सके।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने वन्य विहार में भगवान श्रीकृष्ण एवं गौमाता का पूजन कर गुड़ एवं फल खिलाए और गौ कथा का श्रवण किया। उन्होंने उपस्थितजनों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कथावाचक जितेन्द्र महाराज एवं अभयरामजी महाराज, एसडीएम पीके पाण्डेय, उप संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बेटी नहीं बेटा चाहती थी सास, नहीं कराया 1 साल के बच्ची का इलाज तो कुपोषण से मौत
चीन में मौसम रडार से लैस पहला अपतटीय बूस्टर स्टेशन स्थापित
पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को दी दो बड़ी सौगात, स्थानीय लोग बोले- प्रधानमंत्री का आभार
लंदन : चीनी फिल्म 'तोंगची रेस्क्यू' का यूरोपीय प्रीमियर
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़की नेˈ की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप