अंडर-19 गर्ल्स कैटेगरी में उम्दा प्रदर्शन कर
टीम ने गोल्ड मैडल झटका
हिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गोहाना के मदन लाल
ढींगरा स्टेडियम में आयोजित सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में डीएचबीवीएन बैडमिंटन
नर्सरी व Haryana पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की अंडर-19 गर्ल्स कैटेगरी खिलाड़ियों ने गोल्ड
मैडल अपने नाम किया है. अंडर-19 गर्ल्स कैटेगरी में दित्य., आराध्या, प्रीति और कनक
ने अंडर-19 गर्ल्स कैटेगरी में उम्दा प्रदर्शन कर टीम ने गोल्ड मैडल झटका. यह सभी ल़डकियों
स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, हिसार की छात्रा हैं. साथ ही दित्या ने वेस्ट बंगाल की अन्वीक्षा
से कड़ी टक्कर में सिंगल इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मैडल अपने नाम
किया.
मिक्स डबल इवेंट में अराध्य. ने गोल्ड मेडल जीतकर नर्सरी का नाम रोशन किया. बैडमिंटन
नर्सरी की गर्ल्स टीम ने ओमान, West Bengal, Maharashtra, Bihar, आसाम, रियाद, मध्य
प्रदेश, उत्तरप्रदेश व फाइनल में दुबई को हराकर लगातार सभी मैचों में शानदार जीत दर्ज
की है. इन मुकाबलों में तीन अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी हराया व सिंगल व मिक्स डबल मे
भी कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को हराया.
अंडर-19 बॉयज कटैगरी में भी बॉयज टीम ने अपनी
लय को कायम रखा है और ओमान, West Bengal, Maharashtra, Bihar और Assam की टीमों को पराजित
कर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कड़ी टक्कर के साथ मैच खेलते हुए कॉर्टर फाइनल मुकाबलों
में एक पॉइंट के अंतर से बाहर हो गए. बैडमिंटन नर्सरी के कोच सुरेंद्र व वीरेंद्र ने
sunday को बताया की अब तक डीएचबीवीएन बैडमिंटन नर्सरी की दोनों टीमें क्लस्टर लेवल
प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ विदेशी
टीमें ने भी भाग लिया. इससे पहले भी नर्सरी के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर
मेडल जीता था.
हाल ही में हरियाण पावर स्पोर्ट्स ग्रुप बैडमिंटन
नर्सरी, दक्षिण Haryana बिजली वितरण निगम हिसार के खिलाड़ियों ने यूथ पैरा नेशनल बैडमिंटन
चैंपियनशिप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विभाग व Haryana का नाम रोशन किया
था. विजेन्द्र (एसएल3) ने सिंगल में गोल्ड मेडल
जीता व डबल मुकाबलों में सिल्वर मेडल जीता. इसी प्रतियोगिता में योगेश ने भी
सिंगल (SL4) में सिल्वर मेडल व डबल में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था व दोनों खिलाड़ियों
का मैरिट के आधार पर दिसम्बर में होने वाली पैरा यूथ एशियन बैडमिंटन चैंपियशिप के लिए
भी चयन हुआ.
नर्सरी
के कई अन्य खिलाड़ी भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं. डायरेक्टर
रतन वर्मा ने जीत का श्रेय कोच सुरेन्द्र और वीरेंद्र को देते हुए कहा कि खिलाड़ियों
की सफलता में कोच सुरेन्द्र और वीरेंद्र को दिया है. दोनों कोच के पास 30 से अधिक वर्षों
का अनुभव है और उन्होंने कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए हैं.
खिलाड़ियों व कोच ने विभाग द्वारा दी गई अंतरराष्ट्रीय
स्तर की सुविधाओं के लिए दक्षिण Haryana बिजली वितरण निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया
तथा आश्वासन दिया कि आगे भी इसी तरह राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते
हुए विभाग, राज्य व देश का नाम रौशन करते रहेंगे.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: भारत के 247 रन के जवाब में पाकिस्तान के तीन विकेट गिरे
गूगल पर खूबसूरत दुल्हन ढूंढ़ते हुए दिल्ली` से मध्य प्रदेश पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा
थाइशान माउंटेन पर्यटन स्थल ने 2025 के अपने 70 लाखवें भाग्यशाली पर्यटक का स्वागत किया
डिजिटल क्रांति: सिंधिया ने स्वदेशी 4जी, 5जी और एआई मिशन की उपलब्धियों का किया बखान
लखनऊ-दिल्ली वालों, ध्यान दें! सफर पर निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, वरना घंटों जाम में फंस सकते हैं