Next Story
Newszop

यूपी टी20 लीगः नोएडा किंग्स ने आखिरी ओवर में लखनऊ फाल्कन्स को 2 विकेट से हराया

Send Push

लखनऊ, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में सोमवार को नोएडा किंग्स ने रोमांचक अंदाज में लखनऊ फाल्कन्स को दो विकेट से हरा दिया। मुकाबले के रोमांच का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लखनऊ की ओर से मिले 166 रन के लक्ष्य को नोएडा ने पारी की एक गेंद शेष रहते हासिल किया। कर्ण शर्मा को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लखनऊ फाल्कन्स ने पहले खेलते हुए कप्तान प्रियम गर्ग (42 गेंदों पर 73 रन) की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 165 रन बनाए। प्रियम गर्ग ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए। गर्ग के अलावा, विप्रज निगम (21 रन), कृतज्ञ सिंह (15 रन) और समीयर चौधरी (24 रन) ने भी अहम योगदान दिया।

नोएडा किंग्स के लिए गेंदबाजी में नमन तिवारी सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और नोएडा की पारी को बीच में झकझोर दिया। वहीं, कुणाल त्यागी, कर्ण शर्मा और पर्व सिंह को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स ने जोरदार शुरुआत की। पहले पांच ओवर में ही टीम ने 50 के आंगड़े को छू लिया। हालांकि उसके बाद 56 के स्कोर पर ही शिवम चौधरी (26 रन) और आदित्य शर्मा (शून्य) पर आउट हो गए। हालांकि अनिवेश चौधरी क्रीज पर डटे रहे और 33 रन की अहम पारी खेली। बाद में प्रशांत वीर (48* रन, 41 गेंद) और कर्ण शर्मा (33 रन, 20 गेंद) की साहसी और शानदार पारियों के सहारे 19.5 ओवर में नोएडा ने जरूरी रन बना लिए। हालांकि कुछ विकेट गिरने से मैच में लखनऊ लौटती दिखी लेकिन आखिर में नोएडा ने एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मैच जीत लिया।

लखनऊ फाल्कन्स के लिए भुवनेश्वर कुमार, पर्व सिंह और विपराज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि अक्षत पांडेय और अक्षु बाजवा को एक-एक सफलता मिली।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now