कोकराझार (Assam), 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोकराझार जिला शहर के पास रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है. यह विस्फोट अलीपुरद्वार डिवीजन पूर्वोत्तर सीमांत, रेलवे (पूसीरे) के क्षेत्र में हुआ है.
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आधिकारिक बयान में कहा कि आधीरात बाद करीब 1.00 बजे एक मालगाड़ी आप आजरा शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच से गुजर रही थी. तभी ट्रेन मैनेजर ने जोरदार झटके की सूचना दी. इसके बाद ट्रेन रोक दी गई. जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम ब्लास्ट की वजह से ट्रैक और स्लीपर को नुकसान हुआ है. राज्य पुलिस, आरपीएफ और इंटेलिजेंस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
बयान में कहा गया कि सुबह 5.25 बजे ट्रैक ठीक कर दिया गया और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. इस घटना की वजह से करीब आठ ट्रेनें रुकी रहीं. सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. बम विस्फोट के पीछे किसका हाथ है, इसका पता नहीं चल सका है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like

शिल्पा शेट्टी को क्या हो गया? इंस्टा पर कर रहीं 'मौत' की बात, 60 करोड़ धोखाधड़ी केस के बीच रहस्यमयी पोस्ट

जिस हलाल सर्टिफाइड मीट पर मचा बवाल उसका अलीगढ़ में होता है 7 हजार करोड़ का कारोबार! इन देशों में ज्यादा सप्लाई

एनडीए के नेतृत्व में बिहार की अभूतपूर्व प्रगति, महागठबंधन की हालत पतली : अनिल जैन –

रामविलास की कर्मभूमि अलौली सीट पर 'विरासत की जंग'; पशुपति पारस ने बेटे यशराज को उतारा, तो चिराग का JDU को समर्थन

बलरामपुर : अब कन्हर नदी में नहीं बहेंगी पूजन सामग्री, नगर पालिका की नई पहल से लौटी स्वच्छता की उम्मीद





