अगली ख़बर
Newszop

सरकार का प्रयास महिलाएं सामाजिक राजनैतिक और आर्थिक रूप से बनें सशक्त : रेनू गौड़

Send Push

फिरोजाबाद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फिरोजाबाद में महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने गुरुवार को कहा कि महिलाएं पीड़िता नहीं है, अपितु अपने परिवार और समाज के लिए समर्पित सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही है. सरकार द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि महिलाएं सामाजिक राजनैतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बने.

Uttar Pradesh राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने गुरुवार को दौंकेली आंगनवाड़ी केंद्र में पीड़ित महिलाओं के दर्द और वेदना को सुना. उन्होंने पीड़ित महिलाओं को आश्वासन दिया कि आपकी हर संभव सहायता की जाएगी, कोई भी व्यक्ति आपके साथ अगर जाजती करता पाया जाएगा, तो उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान महिला आयोग की सदस्य के समक्ष घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, वैवाहिक समस्याएं, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा, रोजगार से जुड़े मामले सामने आए. जिसमें सदस्या ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं की वेदना को सुनने के साथ उनके निवारण को सुनने का समुचित प्रबंध करें. थानों में उनकी रिपोर्ट को तुरंत दर्ज किया जाए और अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई भी की जाए. जनसुनवाई के दौरान सदस्य ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं से कहा कि अब महिलाएं पीड़िता नहीं है, अपितु अपने परिवार और समाज के लिए समर्पित सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही है, सरकार द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि महिलाएं सामाजिक राजनैतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बने.

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें