रायगढ़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रायगढ़ शहर के किरोड़ीमल नगर डेम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब sunday सुबह स्थानीय लोगों ने एक पुरुष का शव पड़ा देखा. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत इसकी खबर कोतरा रोड थाना पुलिस को दी गई. मृतक की उम्र लगभग 43 वर्ष बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नशे का आदी था और किरोड़ीमल नगर के समीप गोदाम दिवा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. कुछ लोगों ने बताया कि मृतक को अक्सर डेम और आस-पास के क्षेत्रों में घूमते हुए देखा जाता था.
घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की तैयार किया जा रहा है फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि स्थानीय लोग उसे पहचानने की कोशिश कर रहे हैं.
इस संबध में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि, “मामले की जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा. अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि मौत हादसा है या कुछ और.
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में आठ नागरिकों को जबरन गायब किया: रिपोर्ट में दावा
AUS vs IND 2025: 26 ओवर में भारत ने बनाए 136/9 रन, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों की जरुरत (DLS)
ठाणे एनसीपी एसपी के प्रधान ने अखबार विक्रेताओं का किया दिवाली पर मुंह मीठा
एआई के बढ़ते दुरुपयोग पर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर, राष्ट्रीय रेगुलेटरी बॉडी बनाने की मांग
खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में तीन घायल, अस्पताल में भर्ती