दिल्ली एनसीआर में सक्रिय बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक तरफ जहां कांवड़ महोत्सव चल रहा है।
वहीं गाजियाबाद में बदमाशों की भी सक्रियता बनी हुई है। इसी के चलते टीलामोड थाने से वांछित चल रहे बेख़ौफ़ बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चला दी। जिसके बाद पुलिस ने भी गोलियां चलाई और एक गोली बदमाश की टांग में लगी। जिससे वह लंगड़ा हो गया। यह दुस्साहसी बदमाश दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय शादाब है। जो मूल रूप से बिजनौर जिले का निवासी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस तथा हर्ष विहार दिल्ली से चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस बरामद हुई है।
एसीपी अतुल कुमार ने बताया कि थाना टीलामोड क्षेत्रांतर्गत अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना टीलामोड पुलिस मंगलवार की रात में ओक्सीहोम सोसाईटी के सामने भोपुरा की ओर जाने वाली सडक पर चेकिंग कर रही थी । दौराने चेकिंग टीलामोड की तरफ से तेजी से आ रही मोटरसाईकिल को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति ने मोटरसाईकिल को कुटी के जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया।पुलिस ने इसका पीछा किया तो तेजी व हड़बड़ी के कारण मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गयी । जैसे ही पुलिस उसकी तरफ बढ़ी तो व्यक्ति ने तुरंत संभलकर पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी उस पर फायर किया । जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा । घायल बदमाश को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गुड्डू उर्फ शादाब बताया।
बदमाश के कब्जे से एक तमंचा मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा थाना हर्ष विहार दिल्ली पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित चोरी की गई मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्लस बरामद हुई है। बरामद मोटरसाईकिल को आरोपी ने इसी महीने की 10 तारीख को हर्ष विहार दिल्ली से चोरी करना बताया है। अभियुक्त गुड्डू उर्फ शादाब थाना टीलामोड़ पर पंजीकृत गैगस्टर एक्ट के एक अभियोग में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध गाजियाबाद के थाना टीलामोड ,शालीमार गार्डन ,इन्दिरापुरम , क्रासिंग रिपब्लिक , साहिबाबाद ,अंकुर विहार एवं दिल्ली के करीब 24 मुकदमे चोरी,लूट व छिनैती व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित पंजीकृत है ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ
Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास
2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में: मिशन इम्पॉसिबल 8 का दबदबा
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपलˏ