पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पताही थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। करीब 50 यात्रियो से भरी एक यात्री बस पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली की तार टूटकर गिर गई। तार गिरते ही बस में करंट दौड़ गया और कई यात्रियों को झटका लगने से अफरा-तफरी मच गई।
गांव के लोगों और बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए जाते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
महिला यात्री रानी कुमारी ने बताया कि अचानक बिजली का तार बस पर गिर गया और करंट फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि गांव वालों की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। ग्रामीणों के सहयोग से बिजली के तार को हटवाकर बस को आगे की यात्रा पर रवाना किया गया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी बस करनाˈ होगा ये छोटा सा काम
हिंदू धर्म में शराब का सेवन: ब्राह्मणों के लिए पाप की कहानी
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने वाली हैˈ परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
आगरा में पिता-पुत्र के बीच ब्लैकमेलिंग का अजीब मामला
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिएˈ कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा