New Delhi, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव के बीच दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. हालांकि बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक की चाल ऊपर नीचे होने लगी.
सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.69 प्रतिशत से लेकर 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी और एक्सिस बैंक के शेयर 1.36 प्रतिशत से लेकर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,097 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,222 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 875 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 126.34 अंक की मजबूती के साथ 81,900 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण थोड़ी ही देर में ये सूचकांक गिरकर लाल निशान में 81,742.68 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. खरीदारी के सपोर्ट से पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स उछल कर 82,009.32 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. हालांकि ये तेजी भी टिक नहीं सकी. इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में दोबारा गिरावट आ गई.
बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 20.81 अंक की कमजोरी के साथ 81,752.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 28.15 अंक उछल कर 25,074.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक गिर कर 25,032.25 अंक के स्तर तक आ गया. इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी निचले स्तर से रिकवरी करते हुए 25,120.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया. इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई.
बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 8.75 अंक की गिरावट के साथ 25,037.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,773.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 62.15 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,046.15 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
India-US Relations: चीन से मुकाबला करना है तो भारत से दोस्ती गांठ लें, टैरिफ हटाएं वर्ना...अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को क्यों लिखा लेटर
टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2026 में आईपीयू ने बनाई जगह
भारत-ऑस्ट्रेलिया समकालीन प्रौद्योगिकी में रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत
UP Police : कानपुर धमाके का दहला देने वाला सच ,इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसीपी भी हटे, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी