बोकारो, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . छठ महापर्व के दिन 27 अक्टूबर को मामूली विवाद में आईआरबी जवान चास के यदुवंश नगर निवासी अजय यादव उर्फ सोनू की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में बलराम तिवारी उर्फ अंकित तिवारी (25) और सूरज कुमार उर्फ पप्पु कुमार (21) शामिल हैं.
दोनों को धनबाद जिले से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया. एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बोकारो एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने पांच नवंबर को धनबाद से दोनों को पकड़ा. आरोपितों की निशानदेही पर 7.65 एमएम की देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है.
जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपित बलराम तिवारी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ चास थाना में पूर्व से मामला दर्ज है.
वहीं, सह-आरोपित सूरज कुमार उर्फ पप्पु कुमार के खिलाफ भी चास थाना में चोरी का मामला दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद बलराम तिवारी Bihar भाग गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा. घटना के दिन उसने पूर्व योजना के तहत जवान अजय यादव को गोली मारी और साथी के साथ बाइक से फरार हो गया था.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और तकनीकी टीम के प्रयास से आरोपित कानून के शिकंजे में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दायर की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसा: साइको टेस्ट में फेल लोको पायलट चला रहा था ट्रेन, रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर

दिल्ली जेएनयू फिर बोला लाल सलाम, चारों सीटें लेफ्ट के नाम

पीएम मोदी आज औरंगाबाद की धरती से क्यों भरेंगे हुंकार? 5 साल पुराने 'दर्द' में छिपा है जवाब, जानिए

भारत के 'चिकेन नेक' के पास चीनी एयर डिफेंस रडार तैनात करेगा बांग्लादेश, पहुंचाए गये पार्ट्स, पाकिस्तानी सेना के मोहरा बने यूनुस

बाड़मेर में 5 बेटियों की शादी से परेशान किसान ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, वीडियो में देखें घरवाले बोले मानसिक तनाव में था




