-भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते मैदान खाली कराया गया
धर्मशाला, 08 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शुक्रवार को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को 10.1 ओवर के बाद अचानक रोकना पड़ा. जैसे ही पहली पारी के मध्य में तीन फ्लड लाइट टावर बंद हो गए, खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुला लिया गया. इसके तुरंत बाद स्टेडियम को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हुई और मुकाबले को रद्द कर दिया गया.
सुरक्षा कारणों से कराया गया स्टेडियम खाली
स्टेडियम में सार्वजनिक घोषणा प्रणाली (पीए सिस्टम) से कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई, लेकिन पुलिस और मैदान संचालन टीम ने दर्शकों को धीरे-धीरे बाहर निकलने का अनुरोध किया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरे स्टेडियम को सावधानीपूर्वक खाली कराया गया.
भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण फैसला
इस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ता तनाव बताया जा रहा है. खबरों के अनुसार, जम्मू (धर्मशाला से करीब 200 किलोमीटर दूर) में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला हुआ है, जो भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में बताया जा रहा है.
दोनों टीमें होटल के लिए रवाना
जब यह सब हो रहा था, उस समय तक पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पहले ही मैदान से बाहर निकल चुकी थीं. दोनों टीमों को उनके होटल रवाना कर दिया गया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.
—————
दुबे
You may also like
नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग, आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे ˠ
पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग एक्स के मैच यूएई में शिफ्ट किए
पेट की गैस से परेशान हो चुके तो इस उपाय से पाएं छुटकारा ˠ
कौन है वो शख्स जो पीएम मोदी से 'तू' करके बात कर सकता है? प्रधानमंत्री ने बताया ˠ
गांवों में ऑनलाइन ठगी का शिकार: युवक ने गंवाए लाखों और खो दी जान