बिजनौर,23 मई |
युवकों के दो गुटों में हुई आमने-सामने की लड़ाई में दुकान पर सामान लेने पहुंचे युवक के पैर में गोली लगने से आसपास क्षेत्र में भगदड़ मच गई. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
घटना आज सवेरे लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है जहां मुरादाबाद रोड पर कृष्णा डिग्री कालेज के निकट युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ. एक गुट के युवक परचून की दुकान में बचने को घुस गए जहां युवक रितिक सैनी मोबाइल चार्ज कराने आया था | दुकान स्वामी पंकज सैनी ने बताया कि एक गुट के दो युवकों के हाथों में तमंचे थे. दुकान में घुसें युवकों पर चलाई गोली रितिक सैनी के पैर में लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया |
पंकज सैनी ने बताया कि मारने वाले युवक स्थानीय लक्की व शगुन थें | झगड़े के कारण से पंकज ने अनभिज्ञता प्रकट की है | पुलिस मामले की जानकारी कर रही है | घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए हैं |
/ नरेन्द्र
You may also like
हरियाणा : ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, दो महिला मजदूरों की मौत
वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 64 प्रतिशत से अधिक की गिरावट
मॉस्को में ड्रोन हमला, भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की फ्लाइट हवा में लगाती रही चक्कर
बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए कार्य करना होगा: विधायक बुटोला
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र काे जारी किया नाेटिस