– मप्र के उप Chief Minister शुक्ल ने नौसेना अध्यक्ष एडमिरल त्रिपाठी का किया नागरिक अभिनंदन
भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने की कार्ययोजना बनाई है. इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है. आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है. देश के विकास में हर व्यक्ति अपना योगदान दे. उन्होंने कहा कि मैं बहुत साधारण परिवार में पैदा हुआ और नौसेना अध्यक्ष के पद तक पहुंचा. आपकी पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति आपकी सफलता का प्रारंभिक बिन्दु है. सफलता की उड़ान आप कहाँ तक ले जा सकते हैं यह आप पर निर्भर है. देश के भविष्य के निर्माता, निदेशक और नायक युवा ही हैं.
एडमिरल त्रिपाठी शुक्रवार को अपने गृह नगर Madhya Pradesh के सतना जिले के ग्राम महुडर में अपने अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. दरअसल, आज का दिन विन्ध्य क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश के लिए गौरव का दिन रहा, जब उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिले के ग्राम महुडर में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी का भव्य नागरिक अभिनंदन किया. महुडर एडमिरल त्रिपाठी का गृहग्राम है. इस दौरान एडमिरल त्रिपाठी ने अपने बचपन, गांव तथा सैनिक स्कूल से जुड़ी रोचक यादें साझा की.
विन्ध्य के सपूतों ने आपरेशन सिंदूर में अप्रतिम वीरता दिखाकर देश का गौरव बढ़ायाः शुक्ल
इस अवसर पर उप Chief Minister शुक्ल ने भावुक होते हुए कहा कि विन्ध्य की माटी के सपूत का उनके घर पर नागरिक अभिनंदन करना हम सबका गौरव बढ़ा रहा है. हमारे लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि नौसेना अध्यक्ष त्रिपाठी और थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी विन्ध्य के सपूत हैं. दोनों ने सैनिक स्कूल रीवा से शिक्षा ग्रहण कर सेना में सर्वोच्च पद प्राप्त किया है. विन्ध्य के इन दोनों सपूतों ने आपरेशन सिंदूर में अप्रतिम साहस और वीरता दिखाकर विन्ध्य ही नहीं पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. आज इस परिसर में हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी और हृदय में गर्व का भाव है. ऐसा क्षण जीवन में विरले ही प्राप्त होता है.
एडमिरल दिनेश त्रिपाठी अपने गांव ही नहीं पूरे देश का गौरव
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि छोटे से गांव से निकलकर त्रिपाठी ने नौसेना अध्यक्ष जैसा बड़ा पद प्राप्त करके हम सबको गौरव की अनुभूति कराई है. नौसेना अध्यक्ष की सरलता, सहजता, पराक्रम और अपनी माटी के प्रति प्रेम अनुकरणीय है. एडमिरल त्रिपाठी आज भी अपनी गांव की माटी से जुड़े हुए हैं. भगवान की विन्ध्य और महुडर की माटी पर विशेष कृपा है जहाँ एडमिरल त्रिपाठी जैसे व्यक्ति ने जन्म लिया है.
गांव और सैनिक स्कूल से मिले संस्कारों ने मेरे जीवन को सही दिशा दीः एडमिरल त्रिपाठी
समारोह में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि मैं गरीब परिवार का गांव का बेटा हूँ. मुझे गांव और सैनिक स्कूल से मिले संस्कारों ने ही जीवन को नई दिशा दी. मेरे चाचा जी रामलखन शर्मा ने बचपन से ही शिक्षा और अच्छे कॅरियर के लिए प्रोत्साहित किया. सैनिक स्कूल में शिक्षा के दौरान मैंने अपने कॅरियर के संबंध में महत्वपूर्ण योजना बनाई. सैनिक स्कूल के अनुशासन और परिश्रम ने मेरी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया. मैंने हमेशा अपने सम्पर्क और संबंधों को महत्व दिया. सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए मुझे इससे बहुत लाभ मिला. विन्ध्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हमारे क्षेत्र की कई प्रतिभाएं अलग-अलग क्षेत्रों में अपने प्रतिभा के जौहर दिखा रही हैं. उन्होंने उप Chief Minister शुक्ल का आभार व्यक्त किया.
समारोह में एडमिरल त्रिपाठी ने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल महुडर के प्राचार्य को आईएनएस विक्रांत जलपोत प्रतिकृति भेंट की. त्रिपाठी ने स्कूल में दो मॉडल कक्षों के निर्माण के लिए दो लाख रुपये की राशि प्रदान की. समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने गजमाला से एडमिरल त्रिपाठी का अभिनंदन किया. समारोह में एडमिरल त्रिपाठी की धर्मपत्नी शशि त्रिपाठी का भी अभिनंदन किया गया. समारोह में Madhya Pradesh लोकसेवा आयोग में सफलता प्राप्त करने वाले शैलेश मिश्रा और प्रियांशु पाण्डेय को सम्मानित किया गया. समारोह में सैनिक स्कूल रीवा के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने नौसेना अध्यक्ष त्रिपाठी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त सीसीएफ डॉ एसपीएस तिवारी ने एडमिरल त्रिपाठी का स्वागत करते हुए बचपन की स्मृतियों के रोचक संस्मरण सुनाए. समारोह में वरिष्ठ पत्रकार संजय पाण्डेय, प्रकल्प सिंह तिवारी एवं सज्जन सिंह तिवारी ने भी एडमिरल त्रिपाठी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. समारोह में एकेएस यूनिवर्सिटी के संचालक एके सोनी ने अपने विश्वविद्यालय की पुस्तिका उप Chief Minister और एडमिरल त्रिपाठी को भेंट की. समारोह में पूर्व जनपद सदस्य संगीता सिंह तिवारी, सरपंच इन्द्रमनिया देवी, जनपद सदस्य आरती तिवारी, संतोष मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ला, शशिकांत सिंह तिवारी, महेन्द्र पाण्डेय, बद्रीविशाल तिवारी, रामनरेश निष्ठुर तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य का पुणे में अंतिम संस्कार, परिवार से नजदीकी पर आया बड़ा अपडेट

मकड़ियों के जाल: कैसे बचती हैं अपने ही जाल से?

वाईएल फार्मा की जुकाम-एलर्जी की दवाई अमानक घोषित, फुटेज में देंखे ड्रग कंट्रोल विभाग ने जांच के दिए आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वीडियो में देंखे ई-मेल मिलते ही खाली कराई गई बिल्डिंग — सर्च ऑपरेशन जारी

डोटासरा का बीजेपी-आरएसएस पर तीखा हमला, बोले—“आरएसएस बिना चुने ही कर रहा राज, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे राजस्थान को बना दिया केंद्र शासित प्रदेश”




