हरिद्वार, 12 मई . पुलिस और बदमाश के बीच रविवार देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश सालियर में हुए गोलीकांड का आरोपित है.
सालियर में बीते दिन एक पंचायत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी जिसमें नईम नाम का युवक घायल हुआ था. इस घायल युवक ने पुलिस को बताया था कि गोली रोहित राणा नाम के युवक ने चलाई है. रोहित बाबू हत्याकांड में आरोपित रह चुका है और वह हिस्ट्रीसीटर है. सालियर की घटना के बाद से ही पुलिस रोहित राणा की तलाश में जुटी थी.
गंग नहर पुलिस सालियर और रुड़की के बीच में चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक बाइक पर पुलिस को आता दिखाई दिया जिसे रोकने पर वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी फायरिंग में युवक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल का नाम रोहित राणा निवासी करौंदी भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ नरेंद्र पंत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जडेजा ने कर दी अलह ही बात, कहा गिल से कुछ मामलों में ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं साईं रिस्कफ्री खेल के साथ...
IPL 2025, LSG vs SRH: अभिषेक शर्मा और इशान किशन की साझेदारी ने बदला मैच का रुख, जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
IPL 2025 : CSK के लिए अगले सीजन भी मैदान में उतरेंगे धोनी ... कोच से आया ये जवाब...
उपराष्ट्रपति बोले- प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मैं भी भुक्तभोगी
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून क़ासमी ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात