Next Story
Newszop

भोपालः सांसद आलोक शर्मा ने की ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा

Send Push

image

भोपाल, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के लेफ्ट टर्न, ब्लैक स्पॉट्स हेतु पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

सांसद शर्मा ने ट्रैफिक रूट में आ रहे एमपीईबी के खंभों को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कंडम वाहनों के संबंध में कार्यवाही में गति लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने भोपाल शहर में सर्वेलेंस कैमरे लगाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सांसद शर्मा की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव संबंधी बैठक संपन्न

सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद खेल महोत्सव – 2025 के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल महोत्सव के पंजीयन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई, जो 20 सितम्बर 2025 तक जारी रहेगी। सांसद आलोक शर्मा ने अधिकारियों को खेल महोत्सव का कैलेंडर तैयार करने, खिलाड़ियों की आयु निर्धारण प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, जिला पंचायत सीईओइला तिवारी, डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी, एडिशनल डीसीपी बसंत कोल, एसीपी ट्रैफिक अजय बाजपेयी, विजय दुबे, सभी एसडीएम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now