– सीएमएचओ के निर्देश पर ओपीडी चेक करने फील्ड पर उतरे आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी
भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों की कई स्वास्थ्य संस्थाओं में एक साथ सुबह की ओपीडी का निरीक्षण मंगलवार को किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनीष शर्मा के निर्देश पर 10 विभागीय अधिकारियों द्वारा सुबह 9:00 से 10:00 बजे के बीच जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं और स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान 25 चिकित्सक और 55 स्वास्थ्यकर्मी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं मिले।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि संस्था में विलंब से पहुंचने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही करने की शिकायतें निरंतर मिलने पर उनकी वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन में इसे दर्ज किया जाएगा। विलंब से आने वालों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
सीएमएचओ कार्यालय के दलों द्वारा सिविल अस्पताल बैरागढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रातीबड़ , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्रेशर बस्ती सहित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। हालांकि कई स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सक और स्टाफ ओपीडी के निर्धारित समय में उपस्थित पाए गए।
सीएमएचओ द्वारा सभी संस्था प्रभारियों को संस्था के खुलने एवं बंद होने के समय एवं संस्था प्रभारी का मोबाइल नंबर स्वास्थ्य संस्था में प्रमुख स्थान पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को सुबह एवं शाम की ओपीडी के औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। संस्था पर निर्धारित समय अवधि में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए वीडियो कॉलिंग भी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
SBI Clerk के 6589 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया