लखनऊ, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला टीम के साथ वर्चुअल संवाद किया. उन्हाेंने सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत 10 नवम्बर से विधानसभा स्तर पर प्रारम्भ होने वाली पदयात्राओं की तैयारियों की समीक्षा के साथ प्रभावी कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर चर्चा की.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत कार्यक्रमों की बड़ी श्रृंखला है, जो राष्ट्रसेवा में समर्पित उनके जीवन को लोकव्यापी बनाने का माध्यम बनेगें. उन्होंने कहा कि 10 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाली पदयात्राएं प्रत्येक विधानसभा में 8 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए पांव-पांव-शहर, गली, गांव तक पहुंचेगी. भाजपा के 1000 से अधिक कार्यकर्ता यात्रा प्रारम्भ स्थान से लेकर समापन तक साथ रहेंगे. इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, एनजीओ, मजदूर, किसान, अधिवक्ता, शिक्षक, युवा तथा महिलाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठन भी पदयात्रा में साथ चलेंगे.
उन्होंने कहा कि पद यात्राओं में प्रत्येक 2 किलोमीटर पर पड़ाव रहेगा. इस तरह पूरी यात्रा के दौरान कुल 4 पड़ाव होंगेे. प्रथम पड़ाव पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें. द्वितीय पड़ाव पर किसी खिलाड़ी, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी नेता, अभिनेता, अधिवक्ता जैसे किसी विशिष्ठ व्यक्ति का उद्बोधन होगा. जबकि तृतीय पड़ाव पर गायन, नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल द्वारा राष्ट्र नवनिर्माण में किये गए योगदान का मंचन किया जाएगा. यात्रा के चतुर्थ पड़ाव समापन स्थल पर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि प्रदेश में अभियान को लेकर तैयारियां अन्तिम चरण में है. यह अभियान सरदार पटेल के महान व्यक्तित्व को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा. पदयात्राएं सम्पर्क, संवाद के साथ जनमानस को अभियान से जोड़कर राष्ट्र प्रथम के भाव से जोड़ने का काम करेगी.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

Jaipur accident: पूछताछ में डंपर चालक का बड़ा खुलासा, पैर एक्सीलेटर पर था और डंपर चल रहा था, इसके अलावा मुझे कुछ...

Bihar Voting Live: लालू परिवार ने किया मतदान, तेजस्वी बोले- '14 नवंबर को आएगा बदलाव'

EX चप्पल लेकर इंतजार कर रही... फरहाना ने अभिषेक पर किया भद्दा कमेंट, बजाज के फैंस ने रगड़ डाला- कलयुग की नागिन

Gold खरीदने का शानदार मौका! लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें आपके शहर में आज क्या है 10 ग्राम का भाव

मां केˈ प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप﹒




