पौड़ी गढ़वाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) सोमवार को सुबह से हो रही बारिश में दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास नदी के किनारे तीन युवक फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते युवकों को सुरक्षित निकाला।
एसडीआरएफ के उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास नदी किनारे तीन युवकों के फंसने की सूचना मिल भी। सूचना मिलते ही मौके पर जाकर टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया कि टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
टीम ने रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए तीनों युवाओं को सकुशल नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। टीम में अपर उप निरीक्षक प्रेमप्रकाश, मुख्य आरक्षी महावीर सिंह, आरक्षी मुकेश रावत, अजीत सिंह, रमेश रावत, हिमांशु, संदीप रतूड़ी, नरेंद्र सिंह शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
यूपी : मिर्जापुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के आरोपी को पकड़ा
कन्नप्पा: ओटीटी पर जल्द आ रहा है विशाल मांचू का नया फिल्म
यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधी खुलेआम कर रहे हत्याएं : अखिलेश यादव
प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध, कानून-व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : ब्रजेश पाठक
कांग्रेस को झटका, पार्टी को 199 करोड़ रुपये के दान पर देना होगा टैक्स