काठमांडू, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल सरकार ने नए बजट में भारत से आने वाले नागरिकों को अपने साथ 5000 अमेरिकी डॉलर या इसके बराबर की भारतीय रकम साथ लाने की छूट दी है। इसके अलावा कस्टम को जानकारी देकर 5000 डॉलर की रकम अतिरिक्त भी साथ लायी जा सकेगी।
नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल ने शनिवार को बजट पर आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि भारतीय नागरिकों को अपने साथ सिर्फ 25 हजार रुपये लाने की छूट थी। इसके कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने इसकी सीमा को बढ़ाते हुए 4,27,500 रुपये (5000 अमेरिकी डॉलर) कर दिया है। उन्होंने बताया कि कस्टम को बिना बताए भारत से नेपाल आने वाले पर्यटक, श्रद्धालु या अन्य प्रकार के यात्री अब अपने साथ 5000 अमेरिकी डॉलर तक नकद ला सकते हैं। इतने रकम तक उनसे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।
पौडेल ने बताया कि नेपाल सरकार चाहती है कि भारतीय नागरिक दिल खोल कर यहां खर्च कर सकें इसलिए यह व्यवस्था की गई है। हालांकि इसमें व्यावहारिक कठिनाई भी है कि नेपाल में 100 से ऊपर के भारतीय नोट कानूनी रूप से वैध नहीं है। इसके लिए नेपाल राष्ट्र बैंक की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक को अनुरोध किया गया है कि नेपाल में कम से कम पांच सौ के भारतीय नोट को वैध करने की अनुमति प्रदान करें ताकि भारतीय पर्यटक नेपाल में पांच सौ के नोट को आराम से चला सकें।
वित्तमंत्री पौडेल ने बताया कि नेपाल में भारतीय ई-वालेट कंपनियां चलती हैं जिससे भारतीय नागरिकों को भुगतान करने में काफी सुविधा हो गई है। दोनों देशों के बीच समझौते के बाद इस समय नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटक गूगल-पे, फोन-पे, यूपीआई और भीम ऐप के जरिए एक निश्चित सीमा तक भुगतान कर रहे हैं।
————–
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
कृष जगरलामुडी निर्देशित 'घाटी' की रिलीज डेट फिर स्थगित, मेकर्स ने बताई ये वजह !
भारत का बांग्लादेश दौरा सितंबर 2026 तक स्थगित : बीसीसीआई
हाफिज सईद और अजहर मसूद को भारत को सौंप देगा पाकिस्तान...बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान, बताई शर्त
राजस्थान में आंगनबाड़ी वर्कर की मौत से सनसनी, बेटे ने अफसरशाही पर लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप
राज्य सरकार को बड़ी राहत, 50.28 करोड़ रुपए ब्याज सहित अदा करने का आदेश रद्द