Next Story
Newszop

मुरादाबाद : 3 तहसीलों के 67 ग्रामों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति

Send Push

–जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कृषि क्षति का आंकलन करने का दिया निर्देश

मुरादाबाद, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद की 3 तहसीलों के 67 ग्रामों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिले के 67 ग्रामों में से 2 ग्राम दरियापुर (तहसील कांठ) व भीकनपुर (तहसील सदर) की आबादी प्रभावित हुई है।

अपर जिला वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि इन ग्रामों के 650 लोगों को खाना खिलाया गया, जिसमें 38 अल्प वयस्क है एवं 612 वयस्क सम्मिलित है। इसके अलावा 65 ग्रामों में कृषि आंशिक रूप से प्रभावित हुई है क्योंकि जल फैलाव कृषि क्षेत्र में एक दिन पूर्व ही हुआ है। इसलिए फसल क्षति की किसी प्रकार की सूचना वर्तमान में शून्य है।

जिलाधिकारी अनुज सिंह कृषि विभाग को कृषि प्रभावित जल जमाव क्षेत्र में कृषि क्षति का आंकलन करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय को दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी 35 बाढ़ चौकियों को संचालित कर दिया गया है एवं स्थापित 29 बाढ़ शरणालय एक्टिव कर दिए गए हैं। किंतु किसी को भी जरूरत वर्तमान में नहीं पड़ी है। एक कम्पनी एसडीआरएफ एवं एक कम्पनी पीएसी जिले में पदस्थापित है जो राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।

एडीएम फाइनेंस ने बताया कि दो मोटर बोट एसडीआरएफ, दो निजी मोटर बोट का प्रयोग राहत एवं बचाव कार्य हेतु जनपद में किया जा रहा है आज ही 1 गर्भवती एवं 2 अन्य महिलाओं को एसडीआरएफ एवं जिला प्रशासन की मदद से सुरक्षित प्रसव एवं उपचार हेतु बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दरियापुर से रेस्क्यू करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में पहुंचा दिया गया है। 32 मेडिकल टीम और 30 एंबुलेंस को राहत एवं स्वास्थ्य हेतु फील्ड में सक्रिय कर दिया गया है। मेडिकल टीम द्वारा 452 लोगों को आज उपचार प्रदान किया गया एवं 1181 क्लोरीन एवं 577 ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है 08 अगस्त को 1845 पशुओं का टीकाकरण करते हुए अब तक कुल 88,947 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now