पटना, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की ओर से दिये गये आपत्तिजनक बयान की निंदा Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने की. Bihar के रोहतास जिले के डेहरी में एक निजी होटल में Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बुधवार काे कहा कि नाच तो आईएनडीआई गठबंधन के लोग कर रहे हैं. कभी वोट चोरी के नाम पर, तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर नाचने लगते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी के पास अब बोलने और करने के लिए कुछ नहीं बचा है.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईएनडीआई एलाइंस को पूरे देश ने पूरी तरह से नकार दिया है और कांग्रेस की ना नीति है, न नियत है और ना हीं नेतृत्व है.
मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी को अभी किसी चीज से मतलब नहीं है बस वोट से मतलब है. यदि आप कहोगे कि नरेंद्र मोदी जी मंच पर नाच कर दिखाओ तब हम वोट देंगे, तो वो मंच पर नाचने लगेंगे. Bihar की जनता का वोट हासिल करने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like

UP में कॉन्टैक्टलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस: अब RTO गए बिना मिलेंगी हिल एंडोर्समेंट, PSV बैज जैसी नई फेसलेस सुविधाएं

क्या आपकी थाली में हैं सभी जरूरी पोषक तत्व? आयुर्वेद से जानें हेल्दी लाइफ का सीक्रेट

ब्रेकअपˈ लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों को बड़ा भाई समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..﹒

झारखंडः तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, दादी की बची जान

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बिहार में बहाया झूठ का सागर : जयराम ठाकुर




