तामुलपुर (असम), 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । तामुलपुर जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में आज आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि यह दिन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो। इस उद्देश्य से उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूर्ण सहयोग की अपील की।
जिला आयुक्त ने वृक्षारोपण, सभी कार्यालयों में सफाई अभियान, “एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, “सिंदूर” नामक देशभक्ति कार्यक्रम, प्रीति मैच तथा विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल आदि पर विशेष बल दिया। साथ ही, जिन विभागों या व्यक्तियों ने किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के नीचे सम्मानित किए जाने हेतु पहले से सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधुरी ने सुरक्षा व्यवस्था के सभी आवश्यक उपाय करने की बात दोहराई। उन्होंने कार्यालय परिसरों में फैले कबाड़, छोड़े गए वाहन आदि को हटाने पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पूर्व से ही कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नियुक्त सभी कर्मचारियों के नाम-पते पहले से उपलब्ध कराने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
आज की बैठक में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधुरी के अलावा एसएसबी, सेना, पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
PPF से सिर्फ सेविंग नहींˈ अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
मच्छर आपके घर का पताˈ भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे
राजगढ़ः चेक बाउंस के मामले में शिक्षक को एक साल की सजा, ब्याज सहित रकम लौटाने के आदेश
ये शख्स कभी बेचता थाˈ सब्जी, आज करोड़ों की कंपनी का है मालिक, भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी
राजगढ़ः राज्यमंत्री के प्रयासों से पांच स्कूलों के लिए मिले 3.61 करोड़ रुपये