श्योपुर, 24 मई . शहर के श्योपुर-पाली हाइवे पर शनिवार को रायपुरा गांव के पास से ऑटो व कार की जबरदस्त भिडंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार चार एवं ऑटों में सवार तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हे जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनो वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर लिया है. कलेक्टर को मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम बीएस श्रीवास्तव को अस्पताल भेजकर घायलों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था कराई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार भेला निवासी रामअवतार आदिवासी व उसके परिवार के लोग आटो में सवार होकर श्योपुर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार क्रमांक यूपी 93 पीएच 4815 के चालक ने गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे आटो में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस हादसे में कार में सवार चार लोगों को चोट आई है. पुलिस ने एक तरफ के फरियादी रामअवतार पुत्र रामनाथ आदिवासी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं कार चालक अजय पुत्र बनवारी राव वार्ड क्रं. 11 की शिकायत पर ऑटो क्रमांक एमपी 31जेडी 0693 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हादसे में ये हुए घायल: श्योपुर-पाली हाइवे पर हुई ऑटो-कार की भिडंत में 8 लोग घायल हुए हैं. जिनमें आटो में सवार 30वर्षीय रामअवतार, 32 वर्षीय राहुल आदिवासी, उसकी 38 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी बाई और दो बच्चे चायना, सायना, रोहित घायल हुए हैं. वहीं कार में 45 वर्षीय इनायत खान, 38 वर्षीय तबस्सुम, 17 वर्षीय सानिया, कार चालक अजय घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीतेंद्र और तबस्सुम की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जयपुर रेफर किया गया है. शेष घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अस्पताल पहुंचे एसडीएम, घायलों को दी सहायता: जिलाधीश अर्पित वर्मा के निर्देश अनुसार एसडीएम श्योपुर बीएस श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचकर सडक दुर्घटना में घायल परिवार को न केवल रेडक्रॉस के माध्यम से 10 हजार रुपये की सहायता प्रदान की, साथ ही उनके इलाज की समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के प्रबंध भी कराए गए. उल्लेखनीय है कि श्योपुर-पाली मार्ग पर रायपुरा के निकट सडक दुर्घटना में राहुल आदिवासी का परिवार घायल हो गया. राहुल आदिवासी अपनी पत्नि लक्ष्मी आदिवासी तथा दो बच्चों के साथ ऑटो से अपने गांव लौट रहा था, इस दौरान अन्य वाहन से टक्कर लगने पर ऑटो पलट गया और राहुल आदिवासी घायल हो गया, परिवार के अन्य सदस्यो को भी मामूली चोटे आई है. एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि आदिवासी परिवार को रेडक्रॉस के माध्यम से 10 हजार रुपये की नकद सहायता उपलब्ध कराई गई है.
/ शरद शर्मा
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड