भोपाल, 26 मई . उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (सोमवार को) मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वे यहा नरसिंहपुर में कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी उन्नयन और कृषक कल्याण को समर्पित तीन दिवसीय ‘कृषि उद्योग समागम’ का शुभारंभ करेंगे. कृषि उपज मंडी के पास नरसिंहपुर में 28 मई तक आयोजित इस भव्य समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्रीगण, कृषि उद्यमी, निर्यातक समूह के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान भाई शामिल होंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति धनखड़ अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से प्रात: 11.25 बजे जबलपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां दोपहर 12.05 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे हैलीपेड नरसिंहपुर आएंगे. हैलीपेड पर उनका स्वागत किया होगा. इसके पश्चात उप राष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 12.25 बजे से दोपहर 1.25 बजे तक कृषि उपज मंडी के पीछे कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके पश्चात उप राष्ट्रपति दोपहर 2.25 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा नरसिंहपुर हैलीपेड से जबलपुर के प्रस्थान करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने रविवार को बताया कि कृषि उद्योग समागम 2025 का आयोजन मध्य प्रदेश में कृषि एवं उद्यानिकी पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया जा रहा है. यह समागम उद्योगपतियों, कृषक उत्पादक संगठनों एवं नीति निर्माताओं के बीच संवाद, नीति प्रस्तुति एवं सहयोग के अवसर प्रदान करेगा.
शुगर उद्यमियों से मुख्यमंत्री करेंगे संवाद
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गन्ना उत्पादक किसानों के हित में शुगर इंडस्ट्री निवेशकों से संवाद करेंगे. निवेशकों को नरसिंहपुर अंचल में शुगर इंडस्ट्रीज की स्थापना और उसके संबंध में राज्य शासन की प्रोत्साहन नीतियों पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को हितलाभ प्रदान करेंगे और कृषि निवेश से जुड़े समूहों से भी संवाद करेंगे. नरसिंहपुर अंचल को चीनी उद्योग का केंद्र बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा.
तकनीक व नवाचार का प्रदर्शन
समागम स्थल पर एग्री-हॉर्टी एक्सपो के तहत आधुनिक कृषि यंत्र, ड्रोन, एआई आधारित उपकरण, पॉलीहाउस, जैविक व नैनो उर्वरक, दुग्ध एवं गौशाला उत्पाद, और जल कृषि मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे. प्राकृतिक व जैविक खेती के लाइव मॉडल भी लगाए जाएंगे. खेती, खाद्य प्रसंस्करण और निर्यात से जुड़े विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए जायेंगे. इसके अलावा समागम में विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को तकनीकी ज्ञान व परामर्श प्रदान करने के लिये औषधीय फसलों, एफपीओ और निर्यातकों के लिए विशेष नेटवर्किंग सेशन व संगोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी.
राज्य स्तरीय 90 स्टॉल
समागम में आठ विभागों द्वारा कृषि नवाचारों पर आधारित 90 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जो किसानों को आधुनिक तकनीक व सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.नरसिंहपुर जिले के किसानों के नवाचारों को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा.
115.96 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले के 115.96 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इसमें 69 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत के 71 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 46 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत के 15 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
तोमर
You may also like
नेल पॉलिश लगाते हुए बेटी की रुक गई सांसे, डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बदली पूरे परिवार की जिंदगी..
आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
Himachal में बनेगा 4 लेन हाईवे, 2 शहरों में आना-जाना होगा आसान, ज्यादा टनल बनाने का आग्रह
इमरान हाशमी ने दूर की थी दीपक परमेश की समस्या, शेयर की 'ग्राउंड जीरो' के सेट से जुड़ी यादें
महाराष्ट्र में कंटेनर ने छह लोगों को कुचला