Next Story
Newszop

केन्द्रीय वित्त आयोग अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ मंदिर निर्माण की ली जानकारी

Send Push

– अमानीगंज के जलकल स्काडा कमांड सेंटर का निरीक्षण – अयोध्या विजन 2047 के अन्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की

अयोध्या, 03 जून (Udaipur Kiran) । 16वें केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डाॅ. अरविन्द पनगढ़िया की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने मंगलवार को राम नगरी का दौरा किया। सभी सदस्यों ने हनुमानगढ़ी मंदिर एवं प्रभु श्री राम लला का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर परिसर के ग्रीन रूम में मंदिर निर्माण पर आधारित एक लघु प्रस्तुति को देखते हुए मंदिर निर्माण की जानकारी प्राप्त की। चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया गया। मंदिर निर्माण के विषय में कार्यदायी संस्था द्वारा संक्षिप्त जानकारी दी गई।

समिति में चेयरमैन डाॅ. अरविन्द पनगढ़िया के साथ सदस्यों में एनी जार्ज मैथ्यू, डाॅ. मनोज पांडा, डाॅ. सौम्या कान्त घोष, सेक्रेटरी ऋतिविक पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेटरी राहुल जैन, राघवेन्द्र सिंह, उपनिदेशक आशुतोष अवस्थी व निकिता जैन, असिस्टेंट सेक्रेटरी आफिसर राजेश, पीएस चेयरमैन कुमार विवेक व ओएसडी अभय मित्तल शामिल रहे। आयोग सदस्यों ने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु जलकल अमानीगंज परिसर में स्थापित स्काडा कमांड सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार द्वारा स्काडा प्रणाली की कार्यप्रणाली, जलापूर्ति की रीयल-टाइम निगरानी व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी।

समीक्षा में समिति के समक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय ने अयोध्या विजन 2047 के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 से निरन्तर जनपद अयोध्या में भव्य दीपोत्सवों का आयोजन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। इसके साथ-साथ अयोध्या के चौमुखी विकास के तहत अयोध्या में भक्ति पथ, रामपथ, धर्मपथ व जन्मभूमि पथ का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, महर्षि बाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नवनिर्माण, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्वार, श्रद्वालुओं के लिए मल्टीलेबल पार्किंग व काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या विजन 2047 के अन्तर्गत अयोध्या के विकास को कई भागों में विभाजित करते हुए अलग-अलग रणनीति के तहत विकास कार्य कराया जा रहा है, जिसमें अयोध्या के पौराणिक मंदिरों व कुण्डों का जीर्णोद्वार, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लेजर शो, फसाड लाइटिंग आदि करायी जा रही है।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने समिति के समक्ष प्राण प्रतिष्ठा से अब तक श्रद्धालुओं द्वारा किये गये श्रीरामलला के दर्शन के विषय में जानकारी दी तथा श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए दिव्य अयोध्या के तहत होटल निर्माण, होम स्टे फैसलिटी, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, आवासीय योजनाओं व सोलर सिटी विकसित किये जाने के रूप में किये जा रहे कार्यों को बताया।

बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, विशेष सचिव वित्त विभाग संजीव सिंह, नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों के पार्षद व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now