जयपुर, 23 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बुधवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए चक नम्बर तीन भरतपुर के पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित यह रिश्वत मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि चक नम्बर तीन भरतपुर का पटवारी तुलाराम उसके मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग रहा है. इस पर एसीबी ने इस रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. जहां सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इस पर एसीबी टीम धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है.
—————
You may also like
लड़की ने किया कैदी का इंटरव्यू.. पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है., कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब▫ ♩
रात में एक साथ सोईं थीं दो सगी बहनें. सुबह के समय जब उन्हें जगाने पहुंचा पिता तो दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश▫ ♩
कुशीनगर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना, पुलिस ने की कार्रवाई की मांग
फूलन देवी: एक साहसी महिला की कहानी जो बनी बैंडिट क्वीन
छत्तीसगढ़ : पहलगाम हमले पर ओपी चौधरी की राहुल गांधी से अपील, 'ऐसे समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठना चाहिए'