नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात से कर चोरी, अवैध जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में वांछित भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन का प्रत्यर्पण कराया है। जैन को आज अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में सीबीआई ने गुजरात पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया।
सीबीआई के अनुसार, गुजरात पुलिस लंबे समय से जैन की तलाश कर रही थी। इसी के तहत सीबीआई ने 9 अगस्त 2023 को इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। रेड नोटिस जारी होने के बाद जैन को संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित किया गया और भारत लाया गया।
सीबीआई भारत में इंटरपोल की राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) के रूप में काम करती है। यानी इंटरपोल से आने वाले सभी अनुरोधों और सूचनाओं का समन्वय सीबीआई ही करती है और उन्हें देश की एजेंसियों तक पहुंचाती है। सीबीआई के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
परम सुंदरी की 8वें दिन की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड, जान्हवी कपूर की तीसरी टॉप हिट
GST कम होने से सस्ती हुई कारें, इस दिवाली पर कार लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, तो ये 5 बैंक रहेंगे बेस्ट, कम है ब्याज दरें
दक्षिण भारत के सुपरस्टार ममूटी के पास है 369 कारों का कलेक्शन
रायपुर : ग्राम छछानपैरी का राजस्व सचिव कंगाले ने किया डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण
योगी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन मोड में जुटी